32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवा ने बढ़ायी कंपकंपी आज भी पारा सात पर होगा

धनबाद : ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ी हवाओं से बढ़ी ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं. तीन से चार किलोमीटर की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवा हड्डियों तक पहुंच जा रही है. शाम ढलने के बाद न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. पिछले एक सप्ताह से कोयलांचल का न्यूनतम तापमान सात-आठ डिग्री […]

धनबाद : ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ी हवाओं से बढ़ी ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं. तीन से चार किलोमीटर की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवा हड्डियों तक पहुंच जा रही है. शाम ढलने के बाद न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. पिछले एक सप्ताह से कोयलांचल का न्यूनतम तापमान सात-आठ डिग्री सेसि के आसपास ही रहा है.
माैसम विभाग के मुताबिक इस मौसम में तापमान में गिरावट सामान्य बात है. इसका कारण देश के उत्तर-पश्चिम में हो रही बर्फबारी है. इस समय उत्तर-पश्चिम से लेकर उत्तर एवं मध्य पूरब का इलाका शीतलहरी के चपेट में है.
रविवार को दिन में धूप में गरमी थी. थोड़ी देर धूप में रहने पर गर्मी का एहसास हो रहा था. लेकिन, घरों के अंदर दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा था. दिन ढलने के साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा.
न्यूनतम पारा आठ डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को धनबाद का न्यूनतम पारा सात डिग्री ही रहने की संभावना है. ऐसे में नये वर्ष के स्वागत के लिए होने वाले जश्न में मौसम खलनायक बन सकता है. कड़ाके की ठंड में ही मौज-मस्ती के लिए क्लब, होटल जाना होगा. एक जनवरी को भी मौसम का हाल कूल-कूल ही रहने की संभावना है. पिकनिक स्पॉटों पर जाने वालों को पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी.
बरवाअड्डा में ठंड से वृद्ध की मौत
बरवाअड्डा. थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया पंचायत के घसकोडीह गांव निवासी गुलाब चंद्र महतो (62) की मौत रविवार की अहले सुबह ठंड लगने से हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि आम दिनों की तरह शनिवार की रात घर में खाना खा कर सोये थे. ठंड लगने से अहले सुबह उनकी मौत हो गयी.
मृतक अपने पीछे छह पुत्रियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. देर शाम को अंतिम संस्कार घसकोडीह स्थित जोरिया में कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें