लापता बुजुर्ग का शव कुएं से बरामद

तेलमर थाना क्षेत्र के पनकी बिगहा खंदा में स्थित एक कुएं में शुक्रवार के सुबह लापता बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैला गई .

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 19, 2025 9:54 PM

बिहारशरीफ. तेलमर थाना क्षेत्र के पनकी बिगहा खंदा में स्थित एक कुएं में शुक्रवार के सुबह लापता बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैला गई .वहीं एसएचओ चंदशेखर कुमार ने बताया कि यह उसी व्यक्ति का शव है जो बीते बृहस्पतिवार से लापता था. मृतक तेलमर गांव के देवेंद्र दास(63) है. बताया कि घटना स्थल पर सदर डीएसपी- टु संजय कुमार जायसवाल व एफएसएल की टीम पहुंची थी. उक्त बुजुर्ग व्यक्ति मवेशी के लिए घास काटने के लिए उक्त खंदा में गया था।तभी से लापता था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया गया है. उधर लोगों ने बताया कि कुआं में मवेशी के लिए घांस का बोझा भी था. शायद कुहासा के कारण कुआं नहीं दिखा होगा. तापमान गिरने के कारण कुएं का पानी ज्यादा ठंडा होगा जिससे कुआं में छटपटा कर दम तोड़ दिए होगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है