374 स्कूलों ने प्राप्त टैबलेट को नहीं किया एक्टिवेट

शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों को पर्याप्त संख्या में टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 20, 2025 9:34 PM

बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों को पर्याप्त संख्या में टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं. जल्दी ही सभी विद्यालयों में शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी टैबलेट के माध्यम से ही बनाई जानी है. इसके बावजूद जिले के 374 विद्यालयों के द्वारा अब तक प्राप्त टैबलेट को एक्टिवेट नहीं किया गया है. ऐसे सभी विद्यालयों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मो शाहनवाज के द्वारा जल्द से जल्द प्राप्त टैबलेट को एक्टिवेट करने का निर्देश दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा प्रदान किए गए सभी टैबलेट को एक्टिवेट करने का सख्त निर्देश दिया गया है . कंपनी के ऑपरेटर के द्वारा संबंधित विद्यालय के टैबलेट को एक्टिवेट कराया जाएगा. संबंधित शिक्षक व विद्यालय उनसे संपर्क कर शीध्र टैबलेट एक्टिवेट करायें. अन्यथा कार्रवाई कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को अनुशंसित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है