पर्वतारोही समीर खान पहुंची शेखपुरा
दुनिया के 37 देशों की साइकिल से यात्रा करने वाली साइकिलिस्ट और माउंट एवरेस्ट सहित 11 ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने का प्रयास करने वाली समीरा खान शनिवार को शेखपुरा पहुंची.
शेखपुरा. दुनिया के 37 देशों की साइकिल से यात्रा करने वाली साइकिलिस्ट और माउंट एवरेस्ट सहित 11 ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने का प्रयास करने वाली समीरा खान शनिवार को शेखपुरा पहुंची.इस दौरान समीरा ने पीएम श्री नवोदय विद्यालय और शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय पहुंचकर छात्राओं को संबोधित किया. इस मौके पर ने छात्राओं को कहा कि आप खुद को एक लड़की नहीं इंसान माने तभी आप आगे कुछ भी कर सकती है. ज़ब आप लड़की मानोगे तो बहुत सारे रोक लगेंगे. यह नहीं करों, वह नहीं करो.जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपनी सोच ऊंची रखें.आसपास के लोग क्या बोलते हैं, इसको लेकर निराश ना हो, आगे बढ़ाने के लिए अपने माता-पिता को हमेशा विश्वास में रखें. क्योंकि, आपको आगे बढ़ाने में उनका सबसे बड़ा सहयोग मिलता है. समीरा खान ने इस मौके पर छात्राओं को अपने जीवन संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि बचपन में ही उनके माता-पिता खो गए थे. इसके बावजूद भी उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में खुद को तैयार किया और सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है. उनका लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना और अपनी यात्राओं और अनुभव पर एक किताब भी लिखना है. उसने बताया कि अब तक वह 11 पहाड़ों पर चढ़ने का प्रयास कर चुकी है और इस दौरान सात चोटियों पर चढ़ने में सफलता अर्जित की है. इसमें 6859 मीटर ऊंची अमा डबलाम चोटी भी शामिल है. इसके साथ ही वह साइकिल से अब तक दुनिया के 37 देश की यात्रा कर चुकी है और वह भारत के विभिन्न राज्यों में घूम कर महिलाओं को सशक्त करने के लिये आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित कर रही है. वहीं साइकलिस्ट समीरा खान का स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं नें उसका जोरदार स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
