नीति आयोग के कार्यों की समीक्षा
नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी असांगवा चुआ एओ ने शनिवार को शेखपुरा पहुंचे.
शेखपुरा. नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी असांगवा चुआ एओ ने शनिवार को शेखपुरा पहुंचे.इस दौरान उन्होंने समाहरणालय के मंथन सभागार में नीति आयोग द्वारा चल रहें सभी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक में भाग लिया.जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, कृषि, भवन, सड़क आदि को गुणवत्तापूर्ण कार्य की प्रगति पर बल दिया गया. साथ ही नीति आयोग के सहयोग से जीविका द्वारा संचालित जीविका दीदी की कैफे का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डीएम ,डीडीसी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान उन्होंने जिलान्तर्गत सभी कॉलेजों,स्कूलों में साफ सफाई, पेटिंग, टेबुल-डेस्क, पुस्तकों को सही तरीके से रखने एवं पुस्तकालय के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार- प्रसार करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. इसके अतिरिक्त जीविका प्रशिक्षण एवं उद्योग केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थित करने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया. उन्होंने प्लस टू हाई स्कूल सर्वा में स्थित पुस्तकालय लैब एवं बच्चों की शिक्षा संबंधी व्यवस्था को देखा. जिले का आकांक्षी जिला कार्यक्रम में क्रमशः रैंकिंग पर चर्चा की गयी. जिसमें सुधार करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किया गया. साथ ही जिले के विकास हेतु सभी विभाग के बीच सहयोग बनाये रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
