सीएम नीतीश के सास का निधन, लोगों ने प्रकट की शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सास सह स्थानीय प्रखंड के सेवदह गांव के निवासी विद्यावती देवी का बीते शुक्रवार की शाम को निधन हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 20, 2025 9:32 PM

बिहारशरीफ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सास सह स्थानीय प्रखंड के सेवदह गांव के निवासी विद्यावती देवी का बीते शुक्रवार की शाम को निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में अलविदा कह दिया. सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी लंबे समय से बीमार थीं और उक्त अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन से परिवार समेत गांव में शोक की लहर है. वहीं हरनौत के सेवदह गांव के निवासी सह समाजसेवी चंद्रोदय कुमार ने बताया कि वे सेवदह गांव के निवासी स्व कृष्णनंदन सिन्हा का पत्नी थी. बताया कि सीएम नीतीश कुमार के ससुर सेवदह हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद से रिटायर्ड हुए थे. जो करिब सात वर्ष पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इस दौरान इंद्रदेव प्रसाद, गोपाल प्रसाद, राजदेव प्रसाद, आशुतोष कुमार, जगत नारायण, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, चन्द्र उदय कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है