सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे किसान

उन्नत सब्जी की खेती के आधुनिक व तकनीकी तरीकों की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से शनिवार को दर्जनों किसानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का भ्रमण कराया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 20, 2025 9:37 PM

चंडी. उन्नत सब्जी की खेती के आधुनिक व तकनीकी तरीकों की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से शनिवार को दर्जनों किसानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का भ्रमण कराया गया. इस भ्रमण में पटना जिला के धनरुआ प्रखंड से आए किसानों ने भाग लिया. जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार ने किसानों को नई तकनीक से सब्जी उत्पादन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग-अलग किस्म की सब्जियों के पौधे तैयार करने के लिए छह प्रकार की संरचनाओं में कार्य किया जाता है. सभी फसलों की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग संरचनाएं विकसित की गई हैं. उन्होंने बताया कि इन संरचनाओं में हाईटेक नर्सरी, नैचुरली वेंटिलेटेड पॉली हाउस, पॉली टनल, शेड नेट, इन्सेक्ट वेक्टर नेट तथा खुला प्रक्षेत्र शामिल हैं. हाईटेक नर्सरी में रोग-मुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण सब्जियों के पौधे तैयार किए जाते हैं, जबकि पॉली हाउस व पॉली टनल में उच्च गुणवत्ता एवं अधिक मूल्य वाली सब्जियों का उत्पादन किया जाता है. इन संरचनाओं में मुख्य रूप से टमाटर, शिमला मिर्च, कलर शिमला मिर्च, सीडलेस खीरा और चेरी टमाटर के पौधे तैयार किए जाते हैं. किसानों ने नई तकनीकों को समझकर भविष्य में अपनाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है