Bhojpuri Song: ‘नईहर के दर्जी’ बुलाने की डिमांड पर अड़ी मेहरारू, प्रमोद प्रेमी-नीलम गिरी की जोड़ी ने मचाया धमाल

Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी यादव का भोजपुरी गाना नईहर के दरजिया भोजपुरी लवर्स को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को रोमांटिक नोकझोंक अंदाज में गाया गया है. वीडियो में प्रमोद प्रेमी और नीलम गिरी की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | December 18, 2025 11:06 AM

Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी यादव का भोजपुरी गाना “नईहर के दरजिया” इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यह एक रोमांटिक और हल्का-फुल्का मस्ती भरा वीडियो सॉन्ग है, जिसमें ससुराल की जिंदगी और मायके की यादों को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और यूट्यूब के साथ-साथ म्यूजिक ऐप्स पर तेजी से सुना जा रहा है.

वीडियो और स्टारकास्ट

इस गाने के वीडियो में प्रमोद प्रेमी यादव के साथ नीलम गिरी नजर आ रही हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री और रोमांटिक सीन गाने को खास बना देते हैं. वीडियो का निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है, जबकि सनी सोनकर की कोरियोग्राफी इसे डांस और रील्स के लिए एकदम परफेक्ट बनाती है.

म्यूजिक और रिस्पॉन्स

गाने के म्यूजिक में मॉडर्न बीट्स के साथ मीठी मेलोडी का तड़का लगाया गया है. प्रमोद प्रेमी की पहचान वाली आवाज और पकड़ में आने वाली हुक लाइन श्रोताओं को तुरंत पसंद आ रही है. यही वजह है कि यह गाना रील्स और शॉर्ट वीडियो में खूब इस्तेमाल हो रहा है. गाना Saregama के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ JioSaavn, Gaana, Apple Music और Amazon Music जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है.

गाने का बेसिक डिटेल्स

टाइटल: नईहर के दरजिया (Naihar Ke Darjiya)
सिंगर: प्रमोद प्रेमी यादव (कुछ प्लेटफॉर्म पर आर्या शर्मा और छोटन मनीष का नाम भी जुड़ा है)
लिरिक्स/कंपोजर: छोटन मनीष
म्यूजिक: आर्या शर्मा
लेबल: Saregama Hum Bhojpuri
रिलीज डेट: मई 2025 के बीच सिंगल के तौर पर रिलीज हुआ.