25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे भी वर्किंग डे : मार्क्सशीट व एडमिट कार्ड हो रहा तैयार

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में संडे के दिन भी वर्किंग डे जैसा माहौल रहा. परीक्षा विभाग में काम चल रहा था. कर्मचारी की कमी के बावजूद संबंधित कॉलेज के कर्मचारियों को बुला काम कराया जा रहा था. परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ कॉलेजों का बचा एडमिट कार्ड तैयार हो […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में संडे के दिन भी वर्किंग डे जैसा माहौल रहा. परीक्षा विभाग में काम चल रहा था. कर्मचारी की कमी के बावजूद संबंधित कॉलेज के कर्मचारियों को बुला काम कराया जा रहा था. परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ कॉलेजों का बचा एडमिट कार्ड तैयार हो रहा है. सोमवार तक सभी एडमिट कार्ड तैयार कर लिये जायेंगे.
28 केंद्रों पर 70 हजार छात्रों की होगी परीक्षा
सत्र 2017 के अंतर्गत पार्ट टू परीक्षा 14 दिसंबर से आरंभ होने जा रही है. 28 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेज मिला कर 59 कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. एडमिट कार्ड बनाने में रविवार को भी कर्मी जुटे थे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
पार्ट टू परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुछ कॉलेज के एडमिट कार्ड पर मुहर नहीं लगी है. रविवार को उन एडमिट कार्ड पर मुहर लगाया गया. सोमवार से कॉलेजों में एडमिट कार्ड भेजने का काम शुरू हो जायेगा. परीक्षा की सभी तैयारी कर ली गयी है.
प्रो रामयतन प्रसाद, प्रोवीसी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
चार माह बाद बैचलर छात्रों को मिलेगा मार्क्सशीट
विश्वविद्यालय से सत्र 2016 का पार्ट टू रिजल्ट जारी हुए चार माह बीत चुका है. तीनों संकाय के छात्रों को मार्क्सशीट नहीं मिल पाया है. उन छात्रों को सप्ताह भर के अंदर कॉलेजों से मार्क्सशीट मिलना शुरू हो जायेगा. रविवार को छुट्टी होने के बाद भी मार्क्सशीट का टीआर से मिलान किया जा रहा था. मार्क्सशीट तैयार करने में लॉ के डीन डॉ एसके पांडेय, बजट ऑफिसर डॉ एएन सहाय सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें