Dhanbad News : जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय की नयी कमेटी गठित

Dhanbad News : जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय की नयी कमेटी गठित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL |

Dhanbad News : व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय की बैठक प्रीति गाड्यान की अध्यक्षता में हुई. चिरकुंडा-बराकर अध्याय में यह पहला अवसर है जब लगातार संस्था की कमान महिलाओं के हाथ में है. नयी कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह फरवरी माह में करने का फैसला किया गया. चुनाव पदाधिकारी अजय शर्मा, मुकुल अग्रवाला, राकेश अग्रवाल के निर्देशन में सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. उसमें अध्यक्ष कृति गोयल, वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट पूनम खरकिया, सचिव नूपुर अग्रवाला, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाला बनाये गये. विस्तारित कमेटी का गठन बाद में किया जायेगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृति गोयल ने कहा कि 2026 को और बेहतर करना है. महिलाओं को शिक्षित व जागरूक करना, आत्मरक्षा के लिए शिविर लगाना, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर अजय शर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रिया गाडयान, राहुल खरकिया, अमित खरकिया, मुकुल अग्रवाला, नूपुर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पूनम खरकिया, कृति गोयल, अभिषेक गोयल, अभिषेक गाडयान, पंकज बंसल, अभिषेक लोसलका, राहुल अग्रवाल, प्रतीक चौधरी, अंकित गडयान, कृति नारायण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By NARAYAN CHANDRA MANDAL

NARAYAN CHANDRA MANDAL

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >