Dhanbad News : चिरकुंडा नप द्वारा शहीद चौक के आसपास की दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के अभियान के तहत शनिवार को पांच दुकानों में सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि पांच दुकान से लगभग 15 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया और उन दुकानदारों से 2500 रुपये जुर्माना भी वसूले गये. छापेमारी अभियान में राजस्व निरीक्षक संदीप कुमार मंडल, अक्षय कुमार, सुपरवाइजर अनिल साव, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, बैजू साव, अमर दास, अनूप कुमार, चिन्मय बनर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है