Zydus Cadila की 3 डोज वाली Covid Vaccine को सरकार ने दी मंजूरी, 12 से 18 साल के लिए भी सेफ, यहां जानिए सबकुछ

कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) से लड़ने के प्रयासों के बीच वैक्सीनेशन (corona vaccine) में अब एक और वैक्सीन जुड़ गई है. फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन का नाम ZyCov-D है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 9:09 PM

कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) का खतरा अब भी बना हुआ है. इससे लड़ने और रोकने के प्रयास कई स्तर पर चल रहे हैं. इस बीच कोरोना के खिलाफ देश में चल रहे वैक्सीनेशन (corona vaccine) में अब एक और वैक्सीन जुड़ गई है. फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन का नाम ZyCov-D है.

कोरोना का खतरा टला नहीं है

बता दें कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अब भी चिंता की वजह बने हुए हैं. वहीं, कई अन्य देशों में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की वजह से मामले तेजी से बढ़े हैं, इसे देखते हुए भारत में भी इस बात पर विचार चल रहा है था कि वैक्सीन की तीसरी डोज को मंजूरी दी जाए.

DCGI ने दी इमरजेंसी यूज की मंजूरी

इसी कड़ी में फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. ZyCov-D नाम की इस वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमेटी ने शुक्रवार को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही, कमेटी ने फार्मा कंपनी से इस वैक्सीन के दो डोज के असर का अतिरिक्त डेटा भी मांगा है.

Also Read: HIV Vaccine: कोरोना के बाद HIV वैक्सीन लाएगी मॉडर्ना, इसी हफ्ते शुरू हो सकता है ट्रायल, जानें कैसे करता है काम
वैक्सीन का एफिकेसी रेट 66.6 प्रतिशत

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की अनुमति के लिए 1 जुलाई को आवेदन किया था. यह आवेदन 28 हजार वॉलंटियर्स पर किये गए आखिरी स्टेज के ट्रायल के आधार पर किया था. वैक्सीन का एफिकेसी रेट 66.6 प्रतिशत रहा था. यह भी कहा गया है कि यह वैक्सीन 12 से 18 आयु वर्ग के लिए भी सुरक्षित है. हालांकि अभी तक इसके ट्रायल डेटा का पीयर रिव्यू नहीं हुआ है.

भारत के पास अब पांच कोरोना वैक्सीन

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D अगर इमरजेंसी यूज के बाद पूरी तरह अप्रूव हो जाती है, तो यह भारत की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन होगी. इससे पहले भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने साथ मिलकर पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन बनायी थी. इस समय देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक और मॉडर्ना सहित कुल 4 वैक्सीन को अनुमति मिली हुई है. ZyCoV-D भारत में मौजूद पांचवीं कोरोना वैक्सीन हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version