Women Empowerment: महिला एवं बच्चों के विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुरू हुआ ‘पंखुड़ी’ पोर्टल
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 'पंखुड़ी' नामक एक एकीकृत कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और साझेदारी सुविधा डिजिटल पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल का मकसद महिला एवं बाल विकास पहलों में समन्वय, पारदर्शिता और हितधारकों की सुनियोजित भागीदारी को मजबूत करना है.
Women Empowerment: महिलाओं और बच्चों के कल्याण, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है. सरकार महिलाओं और बच्चों के बीच कुपोषण दूर करने के साथ उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कई योजना शुरू की है. इस कड़ी में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘पंखुड़ी’ नामक एक एकीकृत कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और साझेदारी सुविधा डिजिटल पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल का मकसद महिला एवं बाल विकास पहलों में समन्वय, पारदर्शिता और हितधारकों की सुनियोजित भागीदारी को मजबूत करना है.
गुरुवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पंखुड़ी पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित है. इस पहल के जरिये तकनीक का प्रयोग कर पारदर्शिता, सहभागिता और विश्वास को सक्षम बनाना है. यह पोर्टल सरकार और नागरिकों के बीच एक सेतु की तरह काम करेगा, जिसमें जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा. पंखुड़ी इस विजन को दर्शाते हुए एक डिजिटल मंच तैयार करती है जो सरकार, नागरिकों और संस्थानों को सामाजिक विकास के लिए सहयोगात्मक तौर पर साथ काम करने का मंच प्रदान करेगा.
स्वैच्छिक और संस्थागत योगदानों को एकीकृत करेगा पोर्टल
पंखुड़ी को सिंगल विंडो डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है जो महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, अनिवासी भारतीयों (एनआरआई), गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योगदानकर्ताओं, कॉर्पोरेट संस्थाओं और सरकारी एजेंसियों को एक साथ लाने का काम करेगा. यह पोर्टल पोषण, स्वास्थ्य, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई), बाल कल्याण, संरक्षण एवं पुनर्वास तथा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सहित प्रमुख विषयगत क्षेत्रों में स्वैच्छिक और संस्थागत योगदानों को व्यवस्थित और एकीकृत करेगा.
महिलाओं एवं बच्चों का होगा सशक्तिकरण
यह पोर्टल सीएसआर और स्वैच्छिक योगदान के लिए सामान्य डिजिटल इंटरफेस प्रदान करके हितधारकों के बीच संयोजन और समन्वय को बढ़ाने का काम करेगा. साथ ही महिलाओं और बच्चों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के मकसद से शुरू की गयी पहलों के बेहतर क्रियान्वयन, निगरानी और जवाबदेही को सुनिश्चित करेगा. पंखुड़ी पोर्टल के जरिये मंत्रालय के प्रमुख मिशन जैसे सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. सरकार के मिशन में सहयोग देने वाले पोर्टल पर पंजीकरण कर पहलों की पहचान कर प्रस्ताव पेश करेंगे और अपने अनुदान की स्थिति का पता लगा सकेंगे. यह पारदर्शिता, जवाबदेही और पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाया गया है.
यह पोर्टल केंद्र और राज्य सरकार के विभागों, क्रियान्वयन एजेंसियों, नागरिक समाज संगठनों और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के हितधारकों के बीच सहयोग को आसान बनाने का काम करेगा. वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही को और सुदृढ़ करने के लिए पोर्टल के जरिये किए जाने वाले सभी योगदान केवल गैर-नकदी माध्यमों से ही स्वीकार होंगे. पंखुड़ी पोर्टल का शुभारंभ देश भर में महिलाओं और बच्चों के समावेशी, सहयोगात्मक और परिणामोन्मुखी विकास के लिए डिजिटल समाधानों का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे 14 लाख से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों, पांच हजार बाल देखभाल संस्थानों, लगभग 800 वन स्टॉप सेंटरों (ओएससी), 500 से अधिक शक्ति निवास और 400 से अधिक शक्ति सदनों के जरिये प्रदान की जा रही बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार होगा.
