यूपी में विधानसभा के सामने महिला ने खुद को आग लगा ली, हालत नाजुक

एक महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना विधानसभा भवन के सामने घटी. महिला ने पहले अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2020 1:35 PM

लखनऊ: एक महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना विधानसभा भवन के सामने घटी. महिला ने पहले अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा ली. जानकारी के मुताबिक उसके शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह जल गया है. महिला की हालत गंभीर है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है. महिला ने जिस स्थान पर आत्मदाह का प्रयास किया वो इलाका हजरतगंज थाने के अंतर्गत आता है.

छानबीन में जुट गई है पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला कौन है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आत्मदाह के कारणों का पता भी नहीं चल सका है. ये घटना ऐसे वक्त में घटी है जब यूपी की योगी सरकार हाथरस, बलरामपुर और भदोही की घटना के बाद महिला सुरक्षा के मसले पर आलोचनाओं का सामना कर रही है और लगातार विपक्ष के निशाने पर है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि विधानसभा भवन के सामने आत्मदाह के प्रयास का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अमेठी की रहने वाली एक मां-बेटी ने विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली थी. पड़ोसी से नाली को लेकर इनका विवाद चल रहा था. घटना में मां-बेटी दोनों की मौत हो गई थी.

फिलहाल ताजा घटना को लेकर कारणों का पता लगाने के लिए यूपी पुलिस जांच में जुट गई है. महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version