कौन हैं रो खन्ना जिन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में किया ट्वीट ? भड़के सोशल मीडिया यूजर

who is ro khanna : रो खन्ना अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर अमेरिकी संसद के कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं. जानें राहुल गांधी को लेकर क्या किया ट्वीट

By Amitabh Kumar | March 26, 2023 9:31 AM

भारतीय मूल के प्रभावशाली अमेरिकी सांसद रो खन्ना की चर्चा लोग जोरों से कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है. दरअसल उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाना गांधीवादी विचारधारा के साथ ‘गहरा विश्वासघात’ है. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है और वे रो खन्ना को निशाना बना रहे हैं.

रो खन्ना ने क्या किया ट्वीट

भारतीय मूल के प्रभावशाली अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले को लेकर अपने विचार ट्विटर पर व्यक्त किये. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है. यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिये थे. रो खन्ना ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारतीय लोकतंत्र के हित के लिए आपके पास इस फैसले को पलटने की शक्ति है.

कौन हैं रो खन्ना

आपको बता दें कि रो खन्ना अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर अमेरिकी संसद के कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राहुल गांधी के मामले को लेकर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. इधर अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने राहुल गांधी की अयोग्यता को भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन करार दिया.

Also Read: MP News : ‘राहुल गांधी को मुंह पर ताला लगाना चाहिए’, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज
सोशल मीडिया पर आ रही है प्रतिक्रिया

भारतीय मूल के प्रभावशाली अमेरिकी सांसद रो खन्ना के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि रो खन्ना भूल चुके हैं कि अमरनाथ विद्यालानकर (उनके दादा) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे और इंदिरा गांधी सरकार ने जब देश में इमरजेंसी लगाने का काम किया था, उस वक्त वह सरकार का हिस्सा थे. उन्होंने इमरजेंसी के दौरान की गईं ज्यादतियों का विरोध नहीं किया था.

Next Article

Exit mobile version