इंदौर में Coronavirus की जांच करने गए डॉक्टरों पर हमला

एक ओर जहां विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है, तो दूसरी मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.

By Shaurya Punj | April 2, 2020 5:09 AM

एक ओर जहां विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है, तो दूसरी मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इंदौर की टाटपट्टी भाखल में बुधवार को कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की जांच करने जब लोग पहुंचे तो वहां मौजूद करीब 40 लोगों के हुजूम ने उनपर पथराव कर दिया. भीड़ ने मौजूद बेरिकेटिंग तोड़ दी. खबरों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बीमार महिला को लेने आई थी. जिसकी खबर पाते ही लोगों ने टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया.

घटना को देखते हुए मौके पर जिला पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए हैं. इलाके में बेरिकेटिंग दोबारा ले लगा दी गई है.

देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 1649 हो गई है, तो देश में इससे मरने वालों कि संख्या 41 हो गई है.

इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मंगलवार आधी रात के बाद जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. इनमें से 9 पुरुष, 11 महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं. इन्हें मिलाकर अब तक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. ये स्वास्थ्य कर्मचारी खुद संक्रमित होने की चिंता छोड़ कोरोना प्रभावित बस्तियों में रात-दिन जुटे हैं. ये कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं, उनके परिवार के अन्य लोगों को क्वारंटाइन और आइसोलेट कर रहे हैं ताकि उनको भी प्रभावित होने से बचाया जा सके। उन्हीं जीवन रक्षकों पर हमला शर्मसार करने वाला है.

एएफपी के कार्यालयों ने राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से आंकड़े एकत्र किए हैं, लेकिन संभवत: यह संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या का एक हिस्सा भर ही है. कई देशों में सिर्फ उन मामलों की जांच की जा रही है जिनमें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है.

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला फरवरी के अंत में आया था, लेकिन अब वहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,428 हो गई है. देश में 1,05,792 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और अभी तक 15,729 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. स्पेन में 9,053 लोगों की मौत इस वायरस संक्रमण से हुई है, जबकि 1,02,136 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.