New Year: नये साल पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें पूरी खबर
New Year: देश-दुनिया में अब से कुछ देर के बाद नये साल का जश्न मनाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नये साल के जश्न को लेकर खास तैयारी है. खास कर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के पास लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. इन इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. नये साल के जश्न पर पुलिस की नजर रहेगी, हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है. पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.
New Year: दिल्ली के कनॉट प्लेस और इंडिया गेट में भारी पुलिस बल लगाए गए हैं. आस-पास के इलाकों में सर्च अभियान जारी है. नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कनॉट प्लेस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी 2026 का नया साल मना रही है. जश्न को देखते हुए, कनॉट प्लेस पर बड़ी संख्या में CAPF और पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.
कनॉट प्लेस सर्कल के अंदर सिर्फ पास वाली गाड़ियों की एंट्री
जोन 1 की एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) मोनिका भारद्वाज ने कहा, नए साल की शाम को दिल्ली भर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़ी व्यवस्था की जाएगी. नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए दिल्ली में लगभग 100 चेकपॉइंट होंगे, और जिन इलाकों में ज़्यादा भीड़ होने की उम्मीद है, वहां सभी इंतजाम किए जाएंगे… कनॉट प्लेस सर्कल के अंदर सिर्फ पास वाली गाड़ियों को ही जाने दिया जाएगा. इंडिया गेट पर आमतौर पर बहुत भीड़ होती है, इसलिए वहां भी कुछ पाबंदियां होंगी. अगर लोगों को रेलवे स्टेशन या कहीं और जाना है, तो उन्हें काफी समय पहले निकलना चाहिए. नए साल की शाम को लगभग 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, और कुल मिलाकर, लगभग 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली यातायात पुलिस ने नये साल के जश्न के मद्देनजर एक विस्तृत परामर्श जारी कर 31 दिसंबर के लिए कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधों, मार्ग परिवर्तन और पार्किंग के विशेष प्रबंधों की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नये साल के स्वागत के लिए कनॉट प्लेस और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए पैदल यात्रियों और वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. परामर्श के अनुसार, यातायात प्रतिबंध 31 दिसंबर की शाम सात बजे से लागू होंगे और जश्न की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे. ये प्रतिबंध विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों के अलावा सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होंगे.
इन इलाकों से कनॉट प्लेस की ओर वाहनों की एंट्री बैन
पुलिस के मुताबिक, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, पटेल चौक, गोल मार्केट, जीपीओ और कस्तूरबा गांधी मार्ग-फिरोजशाह रोड चौराहे, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस जैसे निर्धारित बिंदुओं से आगे किसी भी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परामर्श में कहा गया है कि वैध प्रवेश पास वाले वाहनों को छोड़कर, कनॉट प्लेस के अंदरूनी, मध्य या बाहरी सर्किल में वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
इन इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट और प्रतिबंध किया जा सकता है
इंडिया गेट पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ओ-पॉइंट, डब्ल्यू-पॉइंट, एमएलएनपी और सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर, राजपथ-रफी मार्ग, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, शेर शाह रोड और जाकिर हुसैन मार्ग जैसे स्थलों पर भी यातायात को प्रतिबंधित किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है.
इन वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
यातायात पुलिस ने उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम आवाजाही के लिए रिंग रोड, मथुरा रोड, रानी झांसी मार्ग, पचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट जैसे वैकल्पिक मार्गों के उपयोग का सुझाव दिया है. कनॉट प्लेस क्षेत्र में पार्किंग के लिए काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाब गंज रोड, कॉपरनिकस मार्ग, बाबर रोड, तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस और रायसीना रोड जैसे स्थानों को चिह्नित किया गया है.
अनधिकृत पार्किंग करने पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने चेतावनी दी है कि पार्किंग ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होगी और अनधिकृत पार्किंग करने पर वाहन को जब्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दक्षिण दिल्ली से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले के लिए परामर्श
दक्षिण दिल्ली से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को विशिष्ट मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है, जबकि कनॉट प्लेस के रास्ते चेल्म्सफोर्ड रोड से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाला यातायात प्रभावित नहीं होगा. यातायात पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है क्योंकि इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के पास पार्किंग सीमित है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रभावित सड़कों से बचें और रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे जाने के लिए घर से जल्दी निकलें.
