Rajasthan Weather: सावधान! न्यू ईयर के जश्न में खलल डालेगी बारिश, देखें कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजस्थान के मौसम पर पड़ा है. राज्य में ठंड का कहर जारी है. हालांकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

By ArbindKumar Mishra | December 30, 2025 8:08 PM

Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम तापमान, चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद टोंक के वनस्थली का रात का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पाली में यह 6.9 डिग्री, अलवर और पिलानी में सात-सात डिग्री, चुरू में 7.2 डिग्री, झुंझुनूं में 8.2 डिग्री और जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस रहा.

31 दिसंबर को राजस्थान के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर मंडल और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

एक जनवरी को भी बारिश की संभावना

बीकानेर, जयपुर और भरतपुर मंडलों में एक जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि दो जनवरी से मौसम फिर से शुष्क रह सकता है.

तीन जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, एक से तीन जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. अधिकारियों ने बताया कि दो से चार जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर के हालात बन सकते हैं और इस दौरान न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

ये भी पढ़ें: Kashmir Weather: ठंड से कांप रहा कश्मीर, गुलमर्ग और पहलगाम में पारा शून्य से नीचे, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट