Weather Updates: 48 घंटे तक शीतलहर की चपेट में ये राज्य, 4 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी, आईएमडी की वॉर्निंग

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में कोल्ड वेव जारी रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 8 और 9 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक 8 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | December 9, 2025 6:35 AM

Weather Updates: देश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं. कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सबसे बुरा हाल उत्तर भारत के कई राज्यों का है, जहां न्यूनतम तापमान दहाई के अंक से नीचे हैं. पहाड़ी राज्यों में तो न्यूनतम तापमान माइनस से कई डिग्री नीचे है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 8 और 9 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

कोहरा छाए रहने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 8 दिसंबर को को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ओडिशा में 8 और 9 दिसंबर को भी ऐसे ही हालात रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में 8 से 10 दिसंबर के दौरान और असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 से 12 दिसंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान का अनुमान

  • मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में पश्चिम भारत में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
  • देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

मौसम की चेतावनी

  • 8 से 10 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली कड़कने के आसार हैं.
  • आईएमडी ने बताया कि इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवा चल सकती है.
  • 8 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: IMD Cold Wave Alert: सर्दी से अभी राहत नहीं, और गिरेगा न्यूनतम तापमान, आईएमडी ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट