Weather News : 11 से 15 मार्च तक यहां होगी बर्फबारी, होली पर बारिश का खतरा

Weather alert live Update: इस बार होली (Holi) के त्योहार में भी देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में बारिश के साथ वज्रपात होगी. कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.

By Amitabh Kumar | March 8, 2020 1:47 PM

मुख्य बातें

Weather alert live Update: इस बार होली (Holi) के त्योहार में भी देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में बारिश के साथ वज्रपात होगी. कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.

लाइव अपडेट

11 से 15 मार्च तक यहां होगी बर्फबारी

अगले 24 घंटों तक, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख तथा उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर अच्छी बारिश या हिमपात होने के आसार हैं. 11 से 15 मार्च के बीच श्रीनगर, जम्मू, वैष्णो देवी, गुलमर्ग, शिमला, मनाली, चंबा, देहारादून, ऋषिकेश, नैनीताल, उत्तरकाशी, लेह, कश्मीर, उत्तराखंड में फिर से अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

यहां तापमान में होगी वृद्धि

आज झारखंड बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं मेघालय ,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में आज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यहां के तापमान में वृद्धि हो सकती है.

बिहार में होली के दिन होगी बारिश

Bihar Weather News: बिहार के कुछ जिलों में रविवार सुबह मौसम खराब हो गया. मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम में सुधार हो सकता है. लेकिन, उतार-चढ़ाव का क्रम आगे भी जारी रहेगा. अगले सप्ताह मंगलवार यानी होली के दिन से फिर मौसम खराब हो सकता है. मंगलवार से एक बार फिर से बारिश हो सकती है.

तेलंगाना में हल्की बौछार

अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, ऊपरी असम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.

यहां होगी तेज बारिश

Weather Update LIVE: असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी 8 मार्च को मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इन भागों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी. दिन के तापमान में वृद्धि होगी. फिलहाल रविवार को यानी आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तेज़ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तरखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.

बंगाल और ओडिशा में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश

रविवार को मध्य भारत में पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा से शुष्क हवाएं चलेंगी. महाराष्ट्र के विदर्भ में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं. गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. जबकि झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इन भागों में मौसम बदलने के साथ ही दिन में तापमान बढ़ेगा.

तेज बारिश और बर्फबारी

जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तरखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. केरल तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कर्नाटक में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में दिख रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. मौसम का मिजाज होली और उसके अगले दिन भी बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने करीब-करीब पूरे राज्य में 10 से लेकर 14 मार्च तक बारिश होने का अनुमान लगाया है.

उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 8 मार्च यानी रविवार को देश के कुछ राज्‍यों में जहां मौसम साफ रहेगा. वहीं उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों में बारिश का असर तेज हो सकता है, इसके अलावा मध्‍य भारत में बारिश से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

Weather Update : इस पूरे सप्‍ताह देश भर में खराब मौसम ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया. अगले दो से तीन दिनों तक राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली, झारखंड, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में कहां बारिश होगी और कहां वज्रपात के साथ ओले गिरेंगे. यहां जानें पल पल का अपडेट...

Next Article

Exit mobile version