Weather Forecast Updates : इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें झारखंड-बिहार-दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Updates: अचानक बदले मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 6:21 AM
  • अचानक बदले मौसम का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला

  • कैसा रहेगा देश का मौसम, किन राज्यों में होगी बारिश

  • देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट आई

Weather Forecast Updates: अचानक बदले मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है.

मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में आज को बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. कहीं कहीं तेज बारिश भी हो सकती है.

वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना है.

झारखंड का मौसम : मौसम विभाग के अनुसार, 10 मई तक झारखंड की राजधानी रांची व आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश भी होने के आसार है. विभाग ने 11 मई से आकाश साफ रहने व मौसम शुष्क रहने की संभावना जतायी है. पूरे राज्य में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा आदि इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर झारखंड पर पड़ा है.

Also Read: Weather Forecast : एक जून को केरल तट पर पहुंच जाएगा मॉनसून, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश

बिहार का मौसम : बिहार में तेज गर्मी के बाद अब पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों से यहां आंधी और बारिश की स्थिति बनी हुई है. वहीं अगले दो दिनों तक अभी ऐसे ही मौसम के आसार बने हुए रहेंगे. सूबे के पूर्वी भाग में अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार हैं. वहीं राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान सामान्य से भी नीचे दर्ज किया गया है.

मॉनसून की बारिश सामान्य : देश में इस बार मॉनसून की बारिश सामान्य होगी जो एक अच्छी खबर है. केरल में मॉनसून (Monsoon 2021) अपने सामान्य समय पर यानी एक जून के करीब पहुंच जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान की मानें तो केरल में मॉनसून का अपने सामान्य समय पर इस साल दस्तक (Monsoon Rain) होगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version