Weather Forecast New Year: शीतलहर-ठंड-कोहरा और बारिश करेगा नये साल का मजा किरकिरा, जानें कैसा रहेगा मौसम

New Year Weather Forecast : मौसम विभाग के अनुसार पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम और कुछ जगह तेज बारिश होने का भी अनुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 7:02 AM

New Year Weather Forecast : नये साल में ठंड सताने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके तीन जनवरी तक जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त किया है. विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम और कुछ जगह तेज बारिश होने का भी अनुमान है. झारखंड की बात करें तो रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार से घना कोहरा छाया नजर आ रहा है. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

नये साल में झारखंड का मौसम

उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी का असर झारखंड पर पड़ेगा. 31 दिसंबर से मौसम तो साफ हो जायेगा, लेकिन लोगों को सुबह में ही घना कोहरा और बर्फीली हवा चलने के कारण शीत लहरी के प्रकोप से परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश इलाके से साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर धीरे-धीरे झारखंड में कमजोर हो रहा है. लेकिन इसका असर 30 दिसंबर तक झारखंड के उत्तर व पूर्व झारखंड में रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर व पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है जबकि राजस्थान के उत्तरी जिलों में कोहरा छाया रहेगा, वहीं 31 दिसंबर और एक जनवरी को उत्तरी जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर भी चलने की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में चलेगी शीत लहर, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम
उत्तर प्रदेश में नये साल पर मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम ने साल आखिरी दिनों में ऐसे करवट ली है कि लोगों को बादल, गलन और ठिठुरन के बीच आंखें खोलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले कुछ दिनों तक भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. बारिश से ठंड में और इजाफा होगा. आपके नए साल के जश्न पर कोरोना गाइडलाइंस के साथ कड़ाके की ठंड ब्रेक लगाने वाला है.

बिहार में नये साल का मौसम

बिहार के कई जिलों में 30 दिसंबर से दो जनवरी तक लगातार बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस तरह एक विशेष सिस्टम अगले 72 घंटे तक बना रहेगा. इसके बाद बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में होगा. आइएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटे तक पूरे बिहार मे हल्की से मध्म बारिश होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version