Watch Video : छत्तीसगढ़ की नदी में अजीब नाव, रस्सी टूटी तो गई जान, डरावना वीडियो आया सामने

Watch Video : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का मनोरा विकास खंड का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो बहुत ही डरावना है.

By Amitabh Kumar | August 22, 2025 12:57 PM

Watch Video : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है. मनोरा विकास खंड के अलोरी ग्राम पंचायत का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोगों को पुल के अभाव में रस्सी के सहारे अजीबोगरीब नाव पर सवार होकर जोखिम भरा सफर करते देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नाव नदी में चल रही है. यह ट्रक के टायर के ट्यूब के ऊपर बांस डालकर बनाई गई है. इसके सहारे लोग नदी पार कर रह हैं. आप भी देखें ये डरावना वीडियो.

बताया जा रहा है कि ग्रामीण लम्बे समय से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. पुल के अभाव में नदी के दोनों किनारों पर मोटी रस्सी के सहारे नाव चलाई जाती है. ट्रक के पहियों की ट्यूब के ऊपर बांस बांध कर नाव तैयार की जाती है. इसमें अधिकतम पांच लोगों को सवार किया जाता है. रस्सी के सहारे बेहद जोखिम भरा सफर लोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप होगा अपने घर में, बंदर ने नाग को पकड़कर गले में लपेटा