Watch Video : गणपति के आगे अनंत अंबानी, भगवान गणेश के जयकारों से गूंजा मुंबई

Watch Video : मुंबई में 10 दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन पर लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ढोल-ताशे के साथ और गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर उमड़ पड़े. इस दौरान अनंत अंबानी भी नजर आए जिनका वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | September 7, 2025 12:33 PM

Watch Video : गणपति विसर्जन के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई का सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लालबागचा राजा पंडाल की गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी भी पहुंचे. यह विसर्जन शोभायात्रा मुंबई के गिरगांव चौपाटी तक निकाली गई. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भगवान गणेश के जयकारों के साथ भव्य माहौल देखने को मिला.

भव्य समापन समारोह के दौरान गणेश प्रतिमाएं शहर के समुद्र तटों और जलाशयों की ओर ले जाई जा रही है. उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोग सड़क के डिवाइडरों, इमारतों की छतों, बालकनियों, पेड़ों और खंभों पर बैठकर जुलूस देख रहे हैं. इस मौके पर सड़कों पर सुंदर रंगोलियां भी बनाई गई हैं.

कुल 18,186 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

बीएमसी के अनुसार, शनिवार रात 9 बजे तक कुल 18,186 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इनमें 1,058 सार्वजनिक मंडलों की प्रतिमाएं और 258 देवी प्रतिमाएं शामिल थीं. इनका विसर्जन प्राकृतिक जलाशयों और बीएमसी द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाबों में किया गया. मध्य मुंबई के लालबाग में प्रसिद्ध गणपति मंडलों की यात्रा की शुरुआत तेजुकाया, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की प्रतिमाओं के साथ हुई, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Ganesh Visarjan 2025 : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दौड़ी करंट, एक की मौत

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विसर्जन प्रक्रिया के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.’’ लालबाग की सड़कों और अन्य प्रमुख यात्रा मार्गों पर प्रिय देवता को विदाई देने के लिए हजारों लोग नाचते-गाते, ढोल-ताशे बजाते व गुलाल उड़ाते हुए उमड़ पड़े.