Watch Video : कबड्डी मैच के दौरान दौड़ी करंट, तीन दर्शकों की मौत

Watch Video : पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कबड्डी मैच के दौरान करंट लगने से तीन दर्शकों की मौत हो गई.

By Amitabh Kumar | September 21, 2025 10:24 AM

Watch Video : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुलिस के अनुसार, दर्शकों के लिए लगाए गए एक टेंट का हिस्सा अचानक हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और खेल को बीच में ही रोकना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठ रहे हैं. अस्पताल का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. 

अचानक आए तूफान के बाद हुआ हादसा

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के रावसवाही गांव में कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अचानक आए तूफान से मैदान पर लगे टेंट का लोहे का खंभा 11 केवी बिजली लाइन से टकरा गया. इससे कई दर्शकों को जोरदार करंट लगा. घटना में छह लोग घायल हुए, जिन्हें विश्रामपुरी अस्पताल ले जाया गया. वहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी का इलाज जारी है. 

अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें बड़े अस्पताल भेजा गया है. मृतकों की पहचान सतीश नेताम, श्यामलाल नेताम और सुनील शोरी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.