VIRAL VIDEO: देवघर में युवक ने बनाया मसाज लेती महिला का वीडियो, जमकर हुआ बवाल
Viral Video: बेहद ही शर्मसार करने वाला एक मामला देवघर से सामने आया है. यहां एक युवक रेलवे स्टेशन पर मसाज ले रही महिला का चोरी-छिपे वीडियो बना रहा था. महिला को जब इसकी जानकारी हुई, तो फिर जमकर बवाल हुआ.
Viral Video: देवघर से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक द्वारा मसाज लेती महिला का वीडियो बनाने की बात कही जा रही है. वीडियो बनाने की जानकारी होने पर उक्त महिला और मौके पर मौजूद लोगों ने खूब बवाल किया. वीडियो बनाने वाले युवक के साथ मारपीट करने की भी बात कही जा रही है.
युवक ने चोरी-छिपे बनाया वीडियो
यह वायरल वीडियो देवघर के जसीडिह रेलवे स्टेशन है. यहां रेलवे स्टेशन पर बॉडी मसाज सेंटर पर एक महिला मसाज लेने गयी हुई थी. वीडियो में महिला बता रही है कि वह मसाज चेयर पर मसाज ले रही थी. इस दौरान मसाज सेंटर चलाने वाला युवक चोरी-छिपे महिला का वीडियो बना रहा था. मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट जाती है. महिला सभी को मोबाइल पर वीडियो दिखाकर कहती है कि यह लड़का चोरी-छिपे वीडियो बना रहा था.
देवघर जसीडीह स्टेशन पर "संपूर्ण बॉडी मसाज" सेंटर से जुड़ा वीडियो वायरल है। एक महिला यात्री का वीडियो बिना अनुमति बनाए जाने और बाद में युवक से मारपीट की बात सामने आई है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।@ErAsansol @rpfpcjsme @ErRpf pic.twitter.com/u8KiUTSJ2E
— Jharkhand Rail Users (@JharkhandRail) August 19, 2025
पुलिस हिरासत में युवक
महिला इस दौरान बार युवक से सवाल करती है कि बिना इज्जाजत उसने वीडियो क्यों बनाया? वीडियो में युवक के साथ मारपीट भी की जा रही है. मौके पर मौजूद एक शख्स ने पहले युवक का कॉलर पकड़ा और फिर उसे थपड़ भी जड़ा. महिला पुलिस के पास मामले की शिकायत करने की भी बात कहती है. इस संबंध में मिली जनकारी के अनुसार वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
Festival Special Train: कई राज्यों से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट
साहिबगंज में बबलू कबाड़ीवाला के यहां इडी का छापा, पत्नी-बेटी से 12 घंटे तक की पूछताछ
20 अगस्त से अगले 6 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने दिया अपडेट
