Viral Video: झटपट घर पलस्तर करने का अनोखा जुगाड़, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो घर में पलस्तर करने वाले मिस्त्री का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वीडियो में दोनों को झूले पर लेटकर झूला झुलते हुए पलस्तर करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी देखिए इस वीडियो.
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो मिस्त्रियों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों को झूले पर लेटकर झूला झुलते हुए जमीन को पलस्तर करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों मिस्त्री पेट के बल झूले पर लेटे हुए हैं. दोनों के हाथों में पलस्तर करने वाला टूल है. उन्होंने पहले से ही जमीन पर सीमेंट का मिश्रण गिरा कर रखा. दोनों झूले को जोर-जोर से झुलाते हुए पलस्तर करने लगते हैं. ऐसा करने से दोनों के पैरों का निशान भी जमीन पर नहीं लगता है और जल्दी से दोनों का काम भी हो जाता है. आप भी देखिए इन दोनों के अनोखे जुगाड़ का वायरल वीडियो.
यह भी पढ़े : Viral Video: मुझे छोड़कर मत जाओ मालिक! कुत्ते के पैर पर लटक कर मनाता दिखा बंदर
