Viral Video: गड्ढे में गिरे नन्हें हाथी की मदद के लिए पहुंची JCB, बाहर निकलते ही गजराज ने कुछ यूं जताया आभार

Viral video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया है. जिससे JCB गाड़ी की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है. नन्हा हाथी जैसे ही गड्ढे से निकलता है वह JCB की गाड़ी को गले से लगाकर उसका धन्यवाद करने की कोशिश करता है. देखिए इस वीडियो को.

By Neha Kumari | August 10, 2025 12:16 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक हाथी का बच्चा बड़े से गड्ढे में गिर गया है. वहीं गड्ढे के बाहर खड़े हैं लोग जो JCB गाड़ी की मदद से उसे निकालने आए हुए हैं. पहले वह बार-बार गड्ढे से निकलने की कोशिश करता है. लेकिन बार-बार वह गिर जाता है. जिसके बाद JCB गाड़ी की मदद से उसे सहारा देकर निकालने की कोशिश की जाती है.

पहले तो हाथी डर जाता है. लेकिन बाद में जब उसे एहसास होता है कि वे उसे बचाने आए हैं तो शांत हो जाता है और उन्हें मदद करने देता है. पहले जब JCB गाड़ी हाथी को सहारा देती है तो वह एक-दो बार गिर जाता है, लेकिन बाद में उसे समझ आता है संतुलन कैसे बनाना है. इसके बाद थोड़ी देर और कोशिश करने के बाद हाथी को बाहर निकाल लिया जाता है. हाथी का बच्चा निकलते ही गाड़ी के पास जाता है और सूंड की मदद से गाड़ी को पकड़कर धन्यवाद जताता है. इसके बाद वह वहां से चला जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video : सांप ने खा लिया बिल्ली का बच्चा, इसके बाद जो हुआ…