Viral Video: ये तोता नहीं डांसर का बाप है!

Viral Video: तोते का पंजाबी गाने की धुन पर नाचते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें तोते को बड़े ही अनोखे अंदाज में गर्दन हिला-हिलाकर नाचते देखा जा सकता है. आप भी देखिए तोते के इस अनोखे डांस के वायरल वीडियो को, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखा है.

By Neha Kumari | April 7, 2025 10:36 AM

Viral Video: आपने तोते तो बहुत देखे होगे. लेकिन आपने शायद ही कभी कोई ऐसा तोता अपनी जिंदगी में देखा होगा जो पंजाबी गाने की धुन पर नाचने का शौक रखता है. सोशल मीडिया पर एक खास तोते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तोता पंजाबी गाने की धुन पर ठुमके लगा रहा है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तोता अपने मालिक के साथ टीवी के पास खड़ा है. जैसे ही उसका मालिक गाना बजाता है, वह खुशी से पूरे उत्साह के साथ उछल-उछल कर नाचना शुरू कर देता है. वह गाने की धुन पर ताल से ताल मिलाकर पूरी मस्ती में झूमता है. उसका मालिक भी उसके साथ गाने पर झूमता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तोते की तारीफ करते हुए उसे डांसरों का बाप कहा है. आप भी देखिए यह अनोखा वायरल वीडियो.

यह भी पढ़े: Viral Video: पत्नी के गहने बिके, बिस्तर बना कार, अब सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है बवाल!