Viral Video : एक मां कैसे बचाती है अपने बच्चे को हर मुसीबत से, ये वीडियो देख रो पड़ेंगे आप

Viral Video : एक मां चाहे वो इंसान हो या जानवर अपने बच्चे की रक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है, फिर चाहे इसके लिए उसे कितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़े. वायरल वीडियो मां के इसी रूप का वर्णन करना कर रहा है, जिसे देखकर कोई भी इंसान इमोशनल हो सकता है.

By Rajneesh Anand | September 11, 2025 12:53 PM

Viral Video : मां यानी अपने बच्चे को निस्वार्थ प्रेम करने वाली. मां यानी बच्चे के लिए कोई भी मुसीबत उठाने वाली. मां यानी अपने बच्चे की रक्षा के लिए कोई भी कीमत चुकाने वाली, किसी से भी भिड़ जाने वाली. मां के इसी खूबसूरत रूप की याद आएगी, जब आप इस वायरल वीडियो को देखेंगे. इस वायरल वीडियो को शेयर किया है Nature is Amazing के एक्स हैंडल से. यह वीडियो इतना खृूबसूरत है कि देखने वाले हर इंसान को अपनी मां की और उसके आंचल की याद आएगी, जहां सबका बचपन बीता होता है.

बच्चों को ऐसे सुरक्षित करती हैं मुर्गियां

मुर्गी, पक्षी वर्ग की ही प्राणी है. वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि मां मुर्गी बारिश से अपने बच्चों को बचाने के लिए अपने पंख फैलाकर उनके लिए एक छत जैसी आकृति बना रही है, ताकि उसके बच्चे उसकी छांव में बारिश से बच सकें. मुर्गी अपने पंख को फैलाकर खड़ी है और उसके 7-8 चूजे उसकी पंख के नीचे छुपकर बारिश की बूंदों से बच रहे हैं. हालांकि एक शरारती चूजा उसकी पंख से बाहर उसकी पीठ पर खड़ा है. यह वायरल वीडियो एक मां की सोच और उसके उस प्रेम को दर्शा रहा है, जो वह अपने बच्चों से करती है.

मुर्गी के पंख बहुत खास होते हैं

मुर्गी के पंख बहुत खास होते हैं, जो उसे उड़ने में मदद करते हैं. हालांकि मुर्गी या मुर्गे अधिक ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते हैं, लेकिन उनके पंख बहुत खास होते हैं. पंख मुर्गियों को उसका आकार और रंग देते हैं, साथ ही पंख वे सर्दी में शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं और गर्मी की धूप से भी बचाते हैं. इतना ही नहीं मुर्गियां अपने पंखों की मदद से विपरीत लिंग को आकर्षित भी करती हैं. जब भी कोई खतरा दिखता है, तो मां मुर्गी अपने बच्चों को तुरंत अपने पंखों के अंदर समेट लेती है, ताकि चूजों को कोई नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें : Viral Video : बाॅलीवुड के विलेन की तरह भागे नेपाल के कई मंत्री, हेलीकाॅप्टर में रस्सी के सहारे लटकते दिखे

Viral Video Fact Check : मौत का ऐसा मंजर कांप जाएगी रूह!

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…