Viral Video : अजगर का खतरनाक हमला, कमजोर दिलवाले ना देखें ये वीडियो

Viral Video : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स सांप पकड़ने पहुंचा, लेकिन अचानक एक विशाल अजगर ने उस पर हमला कर दिया. यह एक डरावना वीडियो है जिसमें अजगर अपने लंबे और मजबूत शरीर से उसे जकड़ा दिख रहा है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 15, 2025 10:42 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग डर जाते हैं. खासकर जब इनमें सांप या अजगर जैसे खतरनाक जीव हों, तो लोगों की धड़कनें और भी तेज हो जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो इतना डरावना है कि देखने वालों का दिल बैठ जा रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स सांप पकड़ने पहुंचता है, लेकिन अचानक उस पर बड़ा अजगर हमला कर देता है. अजगर अपने लंबे और मजबूत शरीर से उसे कसकर लपेट लेता है. इतना ही नहीं, वह उसके चेहरे की ओर भी वार करने की कोशिश करता है. यह नजारा इतना खतरनाक है कि किसी का भी दिल दहल जाए और डर से पसीना छूटने लगे. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि शख्स इस खतरनाक हालत में भी मुस्कुरा रहा है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : छा गए मास्टर जी! छोटी बच्चियों को ‘देश रंगीला’ गाने पर सिखाया डांस स्टेप्स

ये वाकई कमाल है, वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया

यह खतरनाक वीडियो इंस्टाग्राम पर केव पाव नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि यह सच में कमाल है…मुझे खुद हैरानी होती है कि इतनी खतरनाक स्थिति में भी मैं बिल्कुल बेफिक्र नजर आता हूं. लेकिन असलियत यह है कि ऐसे वक्त पर सतर्क रहना बहुत जरूरी है. इतने बड़े अजगर को पकड़ते समय जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. अगर थोड़ी भी गलती हो जाती, तो वह मेरे चेहरे पर हमला कर सकता था. यही वजह है कि सावधानी सबसे जरूरी है.