Viral Video : लैंडस्लाइड के वक्त पत्थर बरस रहे थे, ब्लू टीशर्ट वाले ने किया कुछ ऐसा ; लोग कर रहे सैल्यूट

Viral Video : मानसून की बारिश ने इस बार देश में जलप्रलय जैसी स्थिति बना दी है. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पर लैंडमाइंस की खबरें भी सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया में उत्तराखंड के अल्मोड़ा का दृश्य वायरल है, जिसमें लैंडमाइंस की चपेट में एक व्यक्ति आ जाता है.

By Rajneesh Anand | September 3, 2025 12:48 PM

Viral Video : इस बार मानसून की बारिश ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है, पहाड़ों की स्थिति तो और भी खराब है. कहीं बादल फटने से लोगों की जान जा रही है, तो कहीं लैंडस्लाइड लोगों को लील रहा है. उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लैंडस्लाइड का दृश्य लाइव है. इस वीडियो की खासियत यह है कि एक व्यक्ति लैंडस्लाइड की चपेट में आ जाता है और उसपर पत्थर बरसने लगते हैं. यह वीडियो

ब्लू टीशर्ट वाले सज्जन ने बचाई जान

वायरल वीडियो में यह स्पष्ट दिखता है कि जब लैंडस्लाइड होता है, तो एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ जाता है और उसपर पत्थर गिरने लगते हैं. आसपास खड़े लोग जो लैंडस्लाइड से बचकर भाग रहे हैं, वो चिल्लाने लगते हैं कि अंकल को बचाओ-अंकल को बचाओ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति पर चट्टान गिर रहे हैं और वह उनकी चपेट में है. उसी वक्त एक ब्लू टीशर्ट पहना हुआ व्यक्ति तेजी से सामने आता है, संभवत: वह वहां का लोकल आदमी है. वह चट्टानों की परवाह ना करते हुए दौड़कर उस व्यक्ति के पास पहुंचता है और किसी तरह उन्हें चट्टानों के बीच से सुरक्षित निकाल लाता है. उसके बाद उस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते हैं.

ब्लू टीशर्ट वाले की हो रही है तारीफ

वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और देखने वाले इसपर खूबर कमेंट भी कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा है कि ब्लू टीशर्ट वाले को पुरस्कार दिया जाना चाहिए. वहीं दूसरा व्यक्ति यह लिख रहा है कि कितना बहादुर आदमी है ये, जो अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना दूसरे की जान बचा रहा है. इस व्यक्ति को सैल्यूट किया जाना चाहिए. किसी ने लिखा है कि ब्लू शर्ट में बहादुर आदमी. कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि हमें ब्लू शर्ट वाले से प्रेरणा लेनी चाहिए. कुछ लोग कमेंट में यह लिख रहे हैं कि हिमालय पर्वत की ओर मानसून में जाने से बचना चाहिए, यह बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें : Viral Video Fact Check : मौत का ऐसा मंजर कांप जाएगी रूह!

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

 Viral Video : नहीं-नहीं माताजी मुझे नहीं नहाना है, मां ने नहीं सुनी गुहार; सीने से खींचकर अलग किया और पटक कर नहलाया