Viral Video : पूर्वज की दिखी खोपड़ी, फूट-फूट कर रोया हाथी, दर्द से गूंजा जंगल

Viral Video : दक्षिण अफ्रीका के जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. हाथी का यह वीडियो देखकर लोग बहुत भावुक हो रहे हैं. आप भी देखें आखिर क्या खास है इस वीडियो में.

By Amitabh Kumar | September 1, 2025 7:29 AM

Viral Video : दक्षिण अफ्रीका से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक हाथी जंगल में किसी मरे हुए हाथी की खोपड़ी देखकर अपनी भावना को रोक नहीं पाता है. माना जा रहा है कि यह खोपड़ी उसके पूर्वजों में से किसी की हो सकती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल है कि इसे देखकर यूजर बहुत इमोशनल हो रहे हैं. आप भी देखें वीडियो में क्या है ऐसा कि लगातार किया जा रहा है शेयर.

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

यह वीडियो दिखाता है कि हाथी सिर्फ समझदार ही नहीं होते, बल्कि उनके अंदर गहरी भावनाएं भी छिपी होती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह खोपड़ी के पास जाता है और अपनी सूंड से उसे धीरे-धीरे छूकर जांचता है. जब उसे समझ आता है कि यह खोपड़ी किसी दूसरे हाथी की है, तो वह बहुत दुखी हो जाता है. हाथी जोर-जोर से चिंघाड़ता है और उदास होकर आसपास घूमने लगता है.

यह भी पढ़ें : Viral Video: हाथी की ताकत देखकर रह जाएंगे दंग, सूंढ़ से लपेटकर तिनके की तरह गिरा दिया पूरा पेड़, वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि “Misava Safari Camp में गेम देखने के बाद जब हम लॉज के पास पहुंचे, हल्की बारिश शुरू हो गई थी. उसी समय हमने देखा कि एक हाथी पुराने सालों से पड़ी खोपड़ी के पास खड़ा है. वह खोपड़ी को बड़ी ही ध्यान से देख रहा था और इसे देखकर वह बहुत भावुक हो गया.

यह भी पढ़ें : Viral Video: शिकार पकड़ने के लिए इंसानों की तरह बैठ गया तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो