Viral Video : वीडियो देखकर घर के बाहर पकौड़े खाना छोड़ देंगे

Viral Video : लुधियाना के मशहूर पकौड़े वाले अंकल का वीडियो इंटरनेट पर स्वास्थ्य को लेकर बहस का कारण बना. वीडियो में वह तेल का पैकेट न फाड़ते हैं, न काटते हैं, बल्कि उसे डालने का ऐसा अनोखा तरीका अपनाते हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती. देखें वायरल वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | August 8, 2025 4:52 AM

Viral Video : ज्यादातर लोग जानते हैं कि फास्ट फूड सेहत के लिए आगे चलकर अच्छा नहीं होता, लेकिन स्वाद और खुशबू के कारण वे इसे खाने से खुद को रोक नहीं पाते. कभी-कभी खाना ठीक है, लेकिन यह जरूर देखना चाहिए कि खाना कहां और कैसे बन रहा है. हाल ही में, ठेले पर पकौड़े बेचने वाले एक अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है. अंकल वैसे तो पकौड़े और बाकी फास्ट फूड बिल्कुल आम दुकानदारों की तरह कड़ाही में तलते दिखते हैं, लेकिन उनका तेल डालने का तरीका सबसे अलग है. वह न तो तेल के पैकेट को कैंची से काटते हैं और न ही हाथ से फाड़ते हैं. बल्कि, कुछ अलग और मजेदार तरीके से तेल डालते हैं, जिसकी वजह से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखें वीडियो.

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

आम तौर पर लोग कड़ाही में तेल या तो डिब्बे से डालते हैं, या फिर पैकेट फाड़कर उसमें से तेल डालते हैं. लेकिन वायरल वीडियो में ब्रेड पकोड़ा बनाने वाले अंकल कुछ अलग करते नजर आ रहे हैं. वह तेल का बंद पैकेट सीधे गरम कड़ाही में डाल देते हैं. गर्मी से पैकेट पिघल जाता है और तेल कड़ाही में गिर जाता है. फिर अंकल पैकेट फेंक देते हैं और अपना काम जारी रखते हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video : बंदर की जान बचाने पहुंचा शख्स, बंदर उल्टे काटने लगा