Viral Video: काले-घने बालों वाली नागिन का जलवा, हवा में कुछ इस तरह ज़ुल्फो को लहराकर जीता सबका दिल 

Viral Video: सोशल मीडिया पर काले, घने और लंबे बालों वाले सांप का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सांप को पेड़ पर बैठकर अपने काले बालों को लहराते हुए देखा जा सकता है. देखिए यह वीडियो.

By Neha Kumari | August 16, 2025 1:46 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप को पेड़ की डाली से लटकते हुए देखा जा सकता है. यह सांप किसी साधारण सांप की तरह नहीं दिखता, बल्कि इसकी खासियत इसे बाकी सारे सांपों से अलग बनाती है. दरअसल, इस सांप के काले, घने और लंबे बाल दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप पेड़ पर चढ़कर हवा में अपने सिर को इस तरह घुमा रहा है, मानो वह कोई खास नृत्य कर रहा हो. जैसे-जैसे वह अपने शरीर को घुमाता है, वैसे-वैसे उसके “काले बाल” हवा में लहराते हैं. हालांकि, वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उसके सिर से लटक रहे बाल नकली हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने ये नकली बाल उसके सिर पर लगाया होगा. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

यह भी पढ़े: Watch Video : जय माता दी चिल्लाते हुए श्रद्धालु भागने लगे, किश्तवाड़ का डरावना वीडियो आया