Viral Video: प्यार की कोई उम्र नहीं! 78 साल के बुजुर्ग ने एयरपोर्ट पर अपने बचपन के प्यार को किया प्रपोज, वीडियो जीत लेगा दिल
Viral Video: एक 78 वर्षीय बुजुर्ग आदमी अपने बचपन की क्रश से अपने प्यार का इजहार करने एयरपोर्ट पहुंचा. देखें यह वायरल वीडियो.
Viral Video: आपने फिल्मों में तो बहुत बार हीरो को अपनी प्रेमिका के पीछे भागकर एयरपोर्ट में जाकर अपने प्यार का इजहार करते देखा होगा. लेकिन क्या आपने असलियत में कभी किसी व्यक्ति, वह भी बुजुर्ग व्यक्ति, को इस तरह फिल्मी अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा है? अगर नहीं, तो यह वायरल वीडियो आपका दिल जीत लेगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति एयरपोर्ट पर घुटनों के बल बैठकर एक महिला, जो कि उनके बचपन की क्रश हैं, उन्हें प्रपोज कर रहे हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र 78 वर्ष है और वह एयरपोर्ट अपनी बचपन की क्रश को प्रपोज करने के लिए आए हुए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रपोज करते समय बुजुर्ग व्यक्ति ने कोट-पैंट पहन रखा है. साथ ही, हाथों में एक कागज भी पकड़े हुए हैं, जिस पर उन्होंने एक खास संदेश महिला के लिए लिखकर रखा है. जिसे वह एक-एक कर पढ़कर अपने दिल का हाल महिला को बताता है और अंत में उनसे शादी के लिए पूछते है. जिस पर महिला शर्माते हुए उन्हें हां कह देती है और उन्हें गले से लगा लेती है. यह देख वहां मौजूद सभी लोग खुशी से तालियां बजाने लगते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Aargaal_ishq नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
The elderly man Dr Thomas waited for 60 years to propose to his high school crush. A video circulating on the internet showed the elderly man of 78 years on both his knees asking his lady love Nancy to marry him at Tampa International Airport 💫❤️ pic.twitter.com/25NSLJzp8E
— Aarz-e-ishq (@Aarzaai_Ishq) July 21, 2023
यह भी पढ़े: Viral Video: टीचर के रिटायरमेंट पर छात्रों ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख लोग रह गए हैरान
