Tripura Civic Polls: त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम और 13 नगर निकायों की 222 सीट के लिए रविवार को मतगणना के बाद बीजेपी ने जबरदस्त जीत ने हासिल की है. अगरतला में नगर निकाय चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 28, 2021 6:53 PM

Tripura Civic Polls Results 2021 त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 13 नगर निकायों की 222 सीट के लिए रविवार को मतगणना के बाद बीजेपी ने जबरदस्त जीत ने हासिल की है. अगरतला में नगर निकाय चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी ने 51 सदस्यीय अगरतला नगर निगम (एएमसी) की सभी सीटों पर जीत हासिल की है.

बता दें कि त्रिपुरा में शहरी निकाय, एएमसी के 51 वार्ड, 13 नगरपालिका परिषदों और 6 नगर पंचायतों की कुल 334 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसमें से शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी ने 51 सदस्यों वाले अगरतला नगर निगम (एएमसी) की सभी सीटें जीत ली हैं. वहीं, विपक्षी तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम एएमसी का खाता भी नहीं खुल पाया.

जबकि, सत्तारूढ़ दल ने 15 सदस्यीय खोवाई नगर परिषद, 17 सदस्यीय बेलोनिया नगर परिषद, 15 सदस्यीय कुमारघाट नगर परिषद और नौ सदस्यीय सबरूम नगर पंचायत के सभी वार्ड में जीत हासिल की. पार्टी ने 25 वार्ड वाले धर्मनगर नगर परिषद, 15 सदस्यीय तेलियामुरा नगर परिषद और 13 सदस्यीय अमरपुर नगर पंचायत में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया.

इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को भव्य जीत हासिल हुई है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री विप्लव देव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं. जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने आज घोषित हुए 334 वार्ड के नतीजों में 329 वार्ड में जीत दर्ज की है. जिसमें भाजपा ने 112 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली थी. इस चुनाव में विपक्ष को मात्र 5 सीटें हासिल हुई हैं.

Also Read: कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों को लेकर SOP की होगी समीक्षा

Next Article

Exit mobile version