Toll Plaza New Rules : NHAI ने दिया आदेश सिर्फ 10 सेकेंड हो इंतजार की अवधि, 100 मीटर से ज्यादा टोल पर लगी लाइन तो टैक्स माफ

इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. अर्थॉरिटी को भी आदेश जारी किया गया है.इस फैसले के बाद अब आपको लंबे समय तक टोल प्लाजा में इंतजार नहीं करना होगा. फास्टटैग आने के बाद आपको कतार से राहत देने के लिए एनएचएआई ने कहा है कि अब टोल प्लाजा पर वाहनों को 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2021 9:37 AM

देश में गाड़ियों की रफ्तार टोल टैक्स देते वक्त भी ज्यादा देर के लिए ना थमे सरकार ऐसी कोशिश कर रही है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भरोसा दिलाया है कि टोल प्लाजा में अब आपको 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. अर्थॉरिटी को भी आदेश जारी किया गया है.इस फैसले के बाद अब आपको लंबे समय तक टोल प्लाजा में इंतजार नहीं करना होगा. फास्टटैग आने के बाद आपको कतार से राहत देने के लिए एनएचएआई ने कहा है कि अब टोल प्लाजा पर वाहनों को 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Also Read: क्यूबा भागने के फिराक में था मेहुल चौकरी पकड़ा गया, अब भारत लाने की हो रही है तैयारी

अगर आपको लंबा इंतजार करना पड़ा तो इसकी भरपाई की जायेगी. टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी वाहनों की कतार नहीं होगी. अगर कतार लंबी होती है तो वाहनों को बिना टोल टैक्स का भुगतान किए टोल प्लाजा पास करने की इजाजत नहीं होगी.

NHAI ने नये नियमों को दर्शाने के लिए पीली लाइन होगी. हर टोल प्लाजा पर यह लाइन होगी . इस लाइन के अंदर आपको इंतजार करना पड़ा तो ठीक है लेकिन अगर इस लाइन के बाहर आपको लंबा इंतजार करना पड़ा तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और आपको मुफ्त में टोल प्लाजा पार करने की इजाजत दी जायेगी.

Also Read:
वैक्सीन लेने के बाद सोशल मीडिया पर ना करें सर्टिफिकेट शेयर, हो सकता है भारी नुकसान

यह टोल प्लाजा ऑपरेटरों की जवाबदेही तय करने के लिए लिया गया फैसला है. फरवरी 2021 से 100 प्रतिशत कैशलेस टोलिंग हो चुकी है. देश में बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ETC) को ध्यान में रखकर एनएचएआई ने यह फैसला लिया है ताकि इसे और बेहतर बनाया जा सके. NHAI ने दिया आदेश सिर्फ 10 सेकेंड हो इंतजार की अवधि तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Next Article

Exit mobile version