Today News Wrap: सलमान खान के घर फायरिंग केस में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे. यहां वे गया, पूर्णिया में रैली करेंगे. सलमान खान के घर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | April 16, 2024 6:34 AM

16 अप्रैल की बड़ी खबरें

  • नगालैंड के दीमापुर में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनसभा करने वाले हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुरादाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
  • बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग केस में पुलिस ने दो आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार.
  • अगरतला में प्रियंका गांधी आज एक रोड शो में हिस्सा लेंगी.
  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया, पूर्णिया में रैली करेंगे.
  • पतंजलि विज्ञापन केस में रामदेव के माफीनामे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है.
  • ईवीएम के वोटों और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.
  • आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा जो कोलकाता में खेला जाएगा.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

Iran Israel War: जहाज में फंसे 17 भारतीयों की रिहाई का इंतजार

Iran Israel War: ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसके अनुसार, अब्दुल्लाहियन ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस बात से अवगत कराया. पढ़ें विस्तृत खबर

पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल की कर ली है तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास बातचीत में कहा कि 2024 का चुनाव देश के सामने एक अवसर है. एक ओर कांग्रेस सरकार का मॉडल है और दूसरी ओर बीजेपी सरकार का मॉडल है. पढ़ें विस्तृत खबर

इस साल होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने कहा, उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी. पढ़ें विस्तृत खबर

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले दशक में जो काम हुआ है वह महज एक ट्रेलर है और इस दक्षिण राज्य तथा देश की प्रगति के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. पढ़ें विस्तृत खबर

गीता कोड़ा बोलीं, लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं

सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. झामुमो की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रविवार को इनके साथ हुई घटना के बाद सियासी पारा गर्म है. पढ़ें विस्तृत खबर

सरयू राय बोले, ढुलू महतो ने पुत्र को बनाया बेनामी संपत्ति का मालिक

जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने बयान जारी कर कहा है कि धनबाद से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो ने पुत्र को करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक बनाया है. वे ईडी को इस बाबत दस्तावेज सौंपेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर

आईआईटी आईएसएम धनबाद की बड़ी उपलब्धि

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने सत्र 2018-19 से 2022-23 के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चार वर्ष में 12 वैज्ञानिकों के 23 आविष्कारों को पेटेंट मिला है. पढ़ें विस्तृत खबर

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 30 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रनों से हरा दिया है. यह मुकाबला कई मायनों में यादगार रहेगा. पढ़ें विस्तृत खबर

सलमान खान फायरिंग मामले में आया नया मोड़

मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना की जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है. पढ़ें विस्तृत खबर

रोहिणी की विपक्ष को चेतावनी

आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को बार बार निशाना बनाकर उनपर हमला बोला जा रहा है, क्योंकि बीजेपी लालू प्रसाद यादव से डर गई है. पढ़ें विस्तृत खबर

राजनाथ का तंज़, ‘मछली खाएँ,सूअर खाएँ

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडिओ वायरल होने के बाद से विपक्षी नेताओं द्वारा बार बार इस मुद्दे को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं.  पढ़ें विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version