‘AIIMS की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या या आत्महत्या का नहीं चलेगा पता’ सुशांत केस में बोले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी

sushant singh rajput case, cbi janch, subramanian swami Twitter : सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नये खुलासे हो रहे हैं. अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर नया दावा किया है. स्वामी ने कहा है कि एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुशांत की हत्या और आत्महत्या का पता नहीं चल सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2020 7:54 AM

सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नये खुलासे हो रहे हैं. अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर नया दावा किया है. स्वामी ने कहा है कि एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुशांत की हत्या और आत्महत्या का पता नहीं चल सकेगा.

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ पुलिस अधिकारी मीडिया को बता रहे हैं कि एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह निर्णय होगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या. वह ऐसा कैसे कर सकते हैं, जब उनके पास सुनंदा केस की तरह ही एसएसआर का शव नहीं है. एम्स की रिपोर्ट यह बता सकती है कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने क्या किया और क्या नहीं.’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस के बाद ही सुब्रमण्यम स्वामी लगातार सक्रिय है. स्वामी शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं, वहीं स्वामी इस मामले में कई अभिनेताओं पर भी निशाना साध चुके हैं.

ड्रग डीलरों पर उठाया था सवाल- स्वामी इससे पहले ड्रग डीलरों को लेकर भी सवाल उठाए थे. स्वामी ने अपने ट्वीट में सवाल किया था ‘सुशांत से मौत के दिन उनसे दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान क्यों मिला?’ स्वामी ने सुशांत सिंह की ही तरह श्रीदेवी के मामले को भी संदिग्ध बताया है.

उन्होंने ट्वीट में जिक्र किया ‘सुनंदा पुष्कर के केस में अहम था कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला? ऐसा श्रीदेवी और सुशांत सिंह राजपूत के मामले में नहीं हुआ. क्यों दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान सुशांत के मर्डर के दिन उनसे मिला था?’

रिया से अबतक 35 घंटे की पूछताछ- सीबीआई इस मामले में पटना में दर्ज मुकदमे में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से 35 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. राजपूत को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके धन का गबन करने के आरोप में पटना में जो प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है, उसमें रिया और उनके माता-पिता के नाम भी हैं. अधिकारी के मुताबिक, हालांकि रिया को मंगलवार को सीबीआई पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया. रिया से पिछले चार दिन में करीब 35 घंटे पूछताछ की गई है.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death: कई टीवी चैनल सुशांत के खिलाफ चला रहे कैंपेन, जानिए वकील विकास सिंह ने और क्या क्या कहा…

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version