Waqf Amendment Act का जोरदार विरोध, कोलकाता में छात्रों का प्रदर्शन, मुंबई में AIMIM कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में जोरदार प्रदर्शन किया गया. मुंबई, कोलकाता, पटना, कश्मीर, लखनऊ समेत कई और जगहों पर मुस्लिम संगठन के लोग सड़कों उतरे और इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने इसे खारिज करने की मांग की है. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कोलकाता के आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को रैली निकाली और कानून को वापस लेने की मांग की.

By Pritish Sahay | April 12, 2025 10:27 AM

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कोलकाता की आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने कोलकाता में रैली निकाली और इसे वापस लेने की मांग की. रैली में शामिल लोगों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र सेवन पॉइंट क्रॉसिंग को भी कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया. शुक्रवार को अलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने परिसर से मार्च निकाला और नारे लगाते हुए कानून को वापस लेने की मांग की.

बीजेपी पर भेदभाव का लगाया आरोप

रैली में शामिल छात्रों ने कहा ” बीजेपी सबका साथ, सबका विकास की बात करती है, लेकिन एक समुदाय के साथ भेदभाव किया जा रहा है.” भाजपा ने कहा है कि वह वक्फ (संशोधन) अधिनियम के लाभों का प्रचार करने और विपक्ष की आलोचना का मुकाबला करने के लिए 20 अप्रैल से विशेष रूप से मुसलमानों को ध्यान में रखकर एक पखवाड़े तक जन जागरूकता अभियान शुरू करेगी.

मुंबई में AIMIM कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इधर शुक्रवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुंबई में भी प्रदर्शन किया गया. एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ता वक्फ संशोधन कानून के निरस्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. प्रदर्शन कर रहे AIMIM नेता वारिस पठान समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने वारिस पठान समेत 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

कई और राज्यों में हो रहा है प्रदर्शन

वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के कई और राज्यों में भी प्रदर्शन हो रहा है. बिहार, यूपी, जम्मू कश्मीर, कोलकाता, मुंबई में मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने प्रदर्शन किया. कश्मीर में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पीडीपी के मार्च को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने पार्टी कार्यालय पर अवरोधक लगाकर प्रदर्शनकारियों को परिसर के अंदर ही रोक दिया. पीडीपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से बाहर निकलकर शहर के केंद्र की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों के एक दल ने उन्हें कार्यालय से बाहर जाने से रोक दिया.