काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 की मौत, देखें वीडियो

Stampede in Venkateswara Swamy Temple: काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ की घटना में 9 लोगो की मौत हो गई.

By Amitabh Kumar | November 1, 2025 12:43 PM

Stampede in Venkateswara Swamy Temple:  आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, एकादशी के मौके पर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को घायलों को तुरंत इलाज देने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. घटना के बाद का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, भीड़ बहुत ज्यादा हो जाने से लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाया. राज्य के कृषि मंत्री के. अच्चननायडु भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मंदिर अधिकारियों से जानकारी ली. घटना के बाद सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

चंद्रबाबू नायडु ने भगदड़ पर दुख जताया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने काशीबुग्गा के वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत बेहद दर्दनाक है और यह घटना बहुत दुखद है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को जल्द से जल्द सही और बेहतर इलाज दिया जाए. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.