श्री सत्य साई बाबा के जन्मशताब्दी में पहुंचे पीएम मोदी, कहा-मानवसेवा ही माधवसेवा

Sri Sathya Sai Baba : श्री सत्य साई बाबा के जन्मशताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा को ईश्वर सेवा मानकर गुजारा.

By Rajneesh Anand | November 19, 2025 3:06 PM

Sri Sathya Sai Baba : श्री सत्य साई बाबा के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री पुट्टपर्थी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि श्री सत्य साई बाबा का यह जन्मशताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है. बाबा भले ही हमारे बीच दैहिक स्वरूप में नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका प्रेम और उनकी भावनाएं हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सत्य साई बाबा का संदेश पुस्तकों से बाहर निकलकर देश-विदेश तक पहुंच चुका है.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने अनुभवों को रखा और बताया कि किस तरह उन्हें 2011 के विश्वकप में बाबा का आशीर्वाद मिला और उन्हें उसी वक्त यह महसूस हो गया था कि विश्वकप भारत ही जीतेगा. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि बाबा के अनुयायियों में उनकी शिक्षा दिखती है.उन्होंने मानवसेवा को ही ईश्वर की सेवा माना था.

समारोह के एक भाग के रूप में पीएम मोदी ने पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा की महासमाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.पीएम मोदी ने इस मौके पर साई बाबा के जीवन, शिक्षाओं और विरासत को सम्मान देते हुए एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट जारी किया.

प्रधानमंत्री ने अपने आंध्रप्रदेश दौरे के क्रम में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह बेटियों के भविष्य के लिए बेहतरीन योजना है. इस योजना में बेटियों को 8.2% का ब्याज हमारी बेटियों को मिलता है. पीएम मोदी ने बताया कि अब तक देश की 4 करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं और अब तक इन बैंक खातों में सवा 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा कराई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : Delhi Terror Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक को ED ने किया गिरफ्तार, PMLA एक्ट के तहत कार्रवाई