Sri Guru Tegh Bahadur 350th Martyrdom Anniversary: पंजाब में दिखेगा अद्भूत नजारा, 4 नवंबर से लाइट और साउंड शो
Sri Guru Tegh Bahadur 350th Martyrdom Anniversary: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान पूरा पंजाब रोशनी से जगमगा उठेगा.
Sri Guru Tegh Bahadur 350th Martyrdom Anniversary: पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड ने बताया- “मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पूरे राज्य में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी जयंती को श्रद्धा और भव्यता के साथ मना रही है. 4 नवंबर से पंजाब के विभिन्न जिलों में 9वें गुरु के जीवन और विरासत को दर्शाने वाले लाइट एंड साउंड शो शुरू होंगे.
इन जगहों पर होंगे लाइट एंड साउंड शो, 20 नवंबर तक जारी
पंजाब के मंत्री ने बताया कि उद्घाटन शो 4 नवंबर, 2025 को शाम 6 बजे से पठानकोट के लामिनी स्टेडियम, जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, पटियाला के पोलो ग्राउंड और फतेहगढ़ साहिब के स्पोर्ट्स स्टेडियम माधोपुर में आयोजित किए जाएंगे. इन शो के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं, जो 20 नवंबर तक सभी जिलों में जारी रहेंगे.
लाइट एंड साउंड शो में दिखाई जाएगी श्री गुरु तेग बहादुर जी की संपूर्ण जीवन यात्रा
मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड ने आगे बताया कि इन लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से, आस्था और धार्मिकता की रक्षा के लिए डटे रहे श्री गुरु तेग बहादुर जी की संपूर्ण जीवन यात्रा, आध्यात्मिक दर्शन और सर्वोच्च बलिदान को सजीव रूप से चित्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को महान गुरु के गौरवशाली इतिहास और शिक्षाओं से परिचित कराना है. मंत्री ने श्रद्धालुओं और परिवारों से इन शो में शामिल होने और इन ऐतिहासिक प्रस्तुतियों को देखने का आग्रह किया.
कार्यक्रमों की सीरीज 25 अक्टूबर से है जारी
मंत्री ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रमों की सीरीज 25 अक्टूबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब, नई दिल्ली से शुरू हुई थी. चल रहे समारोहों के एक भाग के रूप में, पंजाब सरकार गुरु की सर्वोच्च शहादत को सम्मान देने के लिए 19 से 22 नवंबर तक श्रीनगर से शुरू होकर चार नगर कीर्तन भी आयोजित करेगी.
