Snowfall: पहाड़ों में जारी है बर्फबारी, मैदानी इलाकों में गिरेगा पारा! Photos

Snowfall: जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रह सकता है. बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में पारा और गिरने की संभावना है.

By Pritish Sahay | January 16, 2025 9:30 PM

Snowfall: गुरुवार को कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी शुक्रवार को घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और बारिश हो सकती है.

Snowfall in kashmir

कश्मीर के पहलगाम और सोनमर्ग के जोजिला, बडगाम के ऊपरी इलाके, गुरेज, बांदीपोरा, गांदेरबल समेत कई और इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई.

कश्मीर में बर्फबारी

इसके अलावा अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा और बारामूला के मैदानी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली.

कश्मीर में जारी रहेगा बर्फबारी का दौर

मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल कश्मीर में बादल छाये रह सकते हैं. कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है.

घाटी में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक घाटी के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है.

सप्ताह के अंत तक बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 20 और 21 जनवरी को छिटपुट इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है.

Snowfall: पहाड़ों में जारी है बर्फबारी, मैदानी इलाकों में गिरेगा पारा! Photos 7