Shraddha Murder Case: पुलिस ने तैयार की 3000 पन्नों की चार्जशीट, 100 गवाह बताएंगे आफताब के जुर्म की दास्तान

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस जनवरी के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है. केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने 100 गवाहों की गवाही, फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर 3000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट तैयार कर ली है.

By Pritish Sahay | January 22, 2023 1:42 PM

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस जनवरी के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है. केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने 100 गवाहों की गवाही, फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर 3000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट तैयार कर ली है. फिलहाल चार्जशीट को कानूनी विशेषज्ञों को दिखाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस इसे जनवरी के अंत तक दाखिल कर सकती है. बता दें, श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला पर अपने पार्टनर की हत्या कर उसे शव के 35 टुकड़ों में काटने का आरोप है.

फास्ट ट्रायल की पुलिस लगा सकती है गुहार: श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जो चार्जशीट तैयार की है कानूनी विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में पुलिस कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी साथ ही केस को लेकर फास्ट ट्रायल के लिए भी अदालत से गुहार लगाएगी. बता दें, पुलिस ने जो मसौदा तैयार किया है उसमें 100 से अधिक गवाहों की गवाही दर्ज की गई है. इससे अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक सबूतों को भी रखा गया है.

हड्डियों का किया गया था परीक्षण: गौरतलब है कि इससे पहले विभिन्न जगहों से मिली श्रद्धा की हड्डियों का पुलिस ने फॉरेंसिक टेस्ट कराया था. जिसमें यह बात सामने आयी थी कि आरोपी ने आरी से हड्डियों को काटा था. डीएनए परीक्षण से भी साफ हो गया था कि आफताब पूनावाला ने पुलिस को महरौली के वन क्षेत्र और गुरुग्राम में जिन हड्डियों के होने की सूचना दी था वो श्रद्धा की ही थीं. बता दें, आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर हत्या कर श्रद्धा वाकर के शरीर को एक आरी से टुकड़ों में काट दिया गया था.

नवंबर से न्यायिक हिरासत में है आफताब: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताभ पिछले साल नवंबर से न्यायिक हिरासत में है. अभी की ताजा रिपोर्ट यह है कि दिल्ली पुलिस इस महीने के अंत में मामले को लेकर एक चार्जशीट दाखिल कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि आफताब ने पहले दिल्ली की एक अदालत को बताया था कि उसने अपनी साथी श्रद्धा वाकर को गुस्से में मार डाला था.

Next Article

Exit mobile version