‘वहां जो कुछ भी हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं’, नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले शरद पवार

शरद पवार ने कहा, "मैंने सुबह कार्यक्रम देखा. मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया. वहां जो कुछ भी हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं. क्या हम देश को पीछे की ओर ले जा रहे हैं? क्या यह कार्यक्रम केवल सीमित लोगों के लिए था?

By Abhishek Anand | May 28, 2023 5:05 PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन को देखकर खुश नहीं हैं. यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद आया है. शरद पवार ने कहा, “मैंने सुबह कार्यक्रम देखा. मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया. वहां जो कुछ भी हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं. क्या हम देश को पीछे की ओर ले जा रहे हैं? क्या यह कार्यक्रम केवल सीमित लोगों के लिए था?” हवन, बहुधार्मिक प्रार्थना और ‘सेनगोल’ के साथ नई संसद का उद्घाटन.

वहां जो हुआ वो सही नहीं- पवार 

उन्होंने कहा, “वहां जो हो रहा है, वह पं. नेहरू की आधुनिक विज्ञान पर आधारित समाज बनाने की अवधारणा के ठीक उलट है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को आमंत्रित करना सरकार की जिम्मेदारी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मौजूद थे, लेकिन उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ मौजूद नहीं थे.” राज्यसभा के प्रमुख वहां नहीं थे. इसलिए पूरा कार्यक्रम ऐसा लग रहा है जैसे यह सीमित लोगों के लिए था…,” उन्होंने कहा.

नई संसद के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं हुई-पवार 

पवार ने आगे कहा कि पुरानी संसद के साथ लोगों का विशेष संबंध है और विपक्ष के साथ नई संसद के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा, “हमारा पुरानी संसद के साथ एक विशेष संबंध है और न केवल इसका सदस्य होने के नाते … हमारे साथ इस नई इमारत के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की गई … बेहतर होता अगर हर कोई इसमें शामिल होता …”

“अधूरा आयोजन”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने भी उद्घाटन को “अधूरा आयोजन” करार दिया.सुश्री सुले ने पुणे में कहा, “विपक्ष के बिना एक नया संसद भवन खोलना इसे एक अधूरा आयोजन बनाता है. इसका मतलब है कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है.” इससे पहले आज, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पट्टिका का अनावरण करके और लोकसभा कक्ष में ‘सेनगोल’ स्थापित करके नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया.

Also Read: New Parliament Inauguration: पूजा और हवन से गूंजा संसद का नया भवन, श्रमिक हुए सम्मानित

Next Article

Exit mobile version