School reopening news : आज से पंजाब, झारखंड सहित इन राज्यों में खुल गये स्कूल, गाइडलाइन जारी

School reopening news : आज से पंजाब, उत्तराखंड और झारखंड में स्कूल खुल गये हैं. इन राज्यों में स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब संक्रमण के मामले घटे तो कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा से खोलने की अनुमति दे दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 3:17 PM

School reopening news : आज से पंजाब, उत्तराखंड और झारखंड में स्कूल खुल गये हैं. इन राज्यों में स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब संक्रमण के मामले घटे तो कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा से खोलने की अनुमति दे दी गयी है.

अभिभावकों की सहमति से खुल रहे हैं स्कूल

पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूलों को खोले जाने को लेकर कहा कि हमने विद्यार्थियों के माता-पिता से एक लिखित सहमति प्राप्त किया है, उसके बाद ही स्कूलों को खोला जा रहा है. कल से राज्य में सारे स्कूल खोले जा रहे हैं. हम कोविड प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन करेंगे.


उत्तराखंड में कक्षा 9-12 तक के लिए कल से खुलेंगे

उत्तराखंड में कक्षा 9-12 तक के लिए कल से स्कूल खुलेंगे जबकि कक्षा 6-8 तक के लिए 16 अगस्त से स्कूल खुलेंगे. राज्य के अधिकारियों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. यह आदेश राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे. स्कूल आने वाले बच्चों को अभिभावकों से सहमति प्राप्त लेकर ही स्कूल आना होगा. स्कूलों में कोविड प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा. कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए अभी स्कूल नहीं खोले जायेंगे और बच्चों की आनलाइन पढ़ाई जारी रहेंगी.

झारखंड में भी क्लास 9-12 तक खुलेंगे स्कूल

झारखंड सरकार ने भी कक्षा 9-12 तक के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिये हैं. जिसके बाद राज्य में कई स्कूल सोमवार दो अगस्त से खुल रहे हैं, वहीं कई स्कूल मीटिंग कर रहे हैं ताकि स्कूलों को खोला जाये. बच्चों को अलटरनेट डे पर स्कूल बुलाने की योजना स्कूल प्रबंधन बना रहा है.

ये है गाइडलाइन

  • स्कूलों में कोविड प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन किया जायेगा

  • हर बच्चे, टीचर और स्टाॅफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा

  • अभिभावक से सहमति पत्र लाना जरूरी है

  • किसी भी बीमार बच्चे को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी.

  • आनलाइन क्लास जारी रहेंगे

इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल

कोरोना के मामले कम होने के बाद महाराष्ट्र, बिहार आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों ने स्कूल खोल दिये हैं. उत्तर प्रदेश में भी स्कूल खोले गये हैं लेकिन अभी बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य नहीं है. वहीं दिल्ली और तमिलनाडु ने अभी स्कूलों को खोले जाने को लेेकर कोई निर्णय नहीं किया है.

Posted By : Rajneesh Anand