School Reopen Latest Update: तेलंगाना में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, SSC परीक्षाएं 17 मार्च से

School Reopen Latest Update हैदराबाद : तेलंगाना में करीब एक साल के अंतराल के बाद नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए (एकेडेमिक सत्र 2020-21) स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे और 26 मई तक कामकाज होगा. तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी मेमो के अनुसार तेलंगाना में माध्यमिक परीक्षाएं 17 मार्च से 26 मई के बीच होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 6:33 PM

School Reopen Latest Update हैदराबाद : तेलंगाना में करीब एक साल के अंतराल के बाद नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए (एकेडेमिक सत्र 2020-21) स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे और 26 मई तक कामकाज होगा. तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी मेमो के अनुसार तेलंगाना में माध्यमिक परीक्षाएं 17 मार्च से 26 मई के बीच होगी.

प्रदेश की राजधानी हैदराबाद एवं पड़ोसी सिकंदराबाद में स्कूलों का परिचालन सुबह 8:45 बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि जिलों में यह सुबह 9:30 बजे से 4:45 बजे के बीच होगा. इसमें कहा गया है कि आनलाइन एवं डिजिटल कक्षाओं का आयोजन दसवीं कक्षा के लिए सुबह दस बजे से 11 बजे के बीच जबकि नौवीं कक्षा के लिए शाम चार बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा.

महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में भी एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल

कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले करीब 9 महीनों से बंद स्कूल और कॉलेज अब खुलने लगे हैं. पुणे नगर निगम ने आदेश जारी किया है जिसमें 5 से 8 क्लास तक के स्कूल 1 फरवरी से खोले जाने का फैसला लिया गया है. स्कूलों को नियमों का पालन करना होगा. ना सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि जम्मू में भी 1 फरवरी से खोले जाने का फैसला लिया गया है.

Also Read: School Reopen News : जनवरी में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज, नर्सरी से 9 वीं के छात्रों को करना होगा इंतजार, जान लें गाइडलाइन

कक्षा आठ के छात्रों के स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगें. नये साल में जनवरी से ही कई राज्यों ने स्कूल खोलने खुल गये थे . बिहार, महाराष्ट्र के अन्य प्राइवेट स्कूल से लेकर कर्नाटक तक ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. महाराष्ट्र के नासिक शहर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूल 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 जनवरी से खोल दिये गये थे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version