School Holiday : 20 दिसंबर तक स्कूल बंद, जानें वजह

School Holiday : उत्तर प्रदेश के बरेली में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. यहां आठवीं तक के स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं.

By Amitabh Kumar | December 18, 2025 7:47 AM

School Holiday : उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले दो दिनों से घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता के अनुसार कड़ाके की ठंड और लगातार कोहरे के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 18 से 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर लिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, वे पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार इम्तिहान करा सकते हैं. बरेली और आसपास के इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. बुधवार को भी सूरज के दर्शन नहीं हुए. बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है और दृश्यता कम होने की वजह से यातायात भी धीमा हो गया है.

अगले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मंगलवार का दिन पिछले 10 सालों में जिले का सबसे ठंडा दिन रहा और अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ठंड से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें : Yamuna Expressway Accident: यूपी में घने कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकराए, 13 की मौत, सीएम योगी ने मुआवजे की घोषणा की

उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में

उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में बुधवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिला, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 20 से अधिक जिलों को येलो अलर्ट में रखा गया है और लोगों को गुरुवार तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है.